याहू के एक अरब उपयोगकर्ताओं के आंकड़े में सेंध, तीन महीने में दूसरी बार स्वीकारी चोरी की बात

याहू के एक अरब उपयोगकर्ताओं के आंकड़े में सेंध, तीन महीने में दूसरी बार स्वीकारी चोरी की बात

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

याहू ने कहा कि एक अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं से जुड़े आंकड़े को चुरा लिया गया है. यह सब 2013 में हुआ। तीन महीने में यह दूसरा मौका है आंकड़ा चुराये जाने की बात कही गयी है.

समस्या में घिरी इंटरनेट कंपनी के लिये यह एक बड़ा झटका है. उसने कल कहा कि मामले की जांच के दौरान यह चीज सामने आयी है. याहू ने एक बयान में कहा, ‘‘उसका मानना है कि अनधिकृत तीसरे पक्ष ने अगस्त 2013 में एक अरब ‘यूजर एकाउंट’ से जुड़े आंकड़े चुरा लिये.’’

उसने कहा कि यह मामला 22 सितंबर 2016 को घोषित मामले में संभवत: अलग है. उस मामले में 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं के आंकड़े चुराये गये थे. इस खुलासे से याहू के अपनी प्रमुख संपत्ति वेरिजोन को 4.8 अरब डॉलर में बेचे जाने के सौदे को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com