वाह! एक बार सीएनजी भराकर 120 KM, दिल्ली और देश में CNG किट लगे टू-व्हीलर जल्द

वाह! एक बार सीएनजी भराकर 120 KM, दिल्ली और देश में CNG किट लगे टू-व्हीलर जल्द

सीएनजी टू-व्हीलर

खास बातें

  • इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत की
  • एआरएआई द्वारा स्वीकृत सीएनजी रिट्रोफिटमेंट किट तैयार
  • दिल्ली में टू-व्हीलर 30 फीसद से अधिक प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार
नई दिल्ली:

पिछले दिनों दिल्ली में ऑड ईवन के दौरान ये बहस ज़ोरों पर थी कि दुपहिया वाहनों पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही जबकि प्रदूषण फैलाने के लिये ये सबसे अधिक ज़िम्मेदार हैं। अब इसे ध्यान में रखते हुए हवा को साफ करने के लिए एक पहल के तहत अब सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों को लाया जा रहा है। दिल्ली में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड प्रयोग के तौर पर इसकी शुरुआत कर रहा है।

दिल्ली के सीजीओ कॉम्पेलक्स इलाके में इंद्रप्रस्थ गैस (आईजीएल) के स्टेशन से गुरुवार को इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली। इसमें पेट्रोलियम मंत्री के साथ पर्यावरण मंत्री भी मोजूद रहे। आईजीएल और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर हवा बदलो अभियान चला रहे हैं जिसके तहत सीएनजी से चलने वाले दुपहिया वाहनों की शुरुआत हुई।
 


असल में दुपहिया वाहनों को प्रदूषण के लिए सबसे अधिक ज़िम्मेदार माना जाता है। इनकी संख्या दिल्ली शहर में ही करीब 55 लाख है और ये 30 फीसद से अधिक प्रदूषण के लिये ज़िम्मेदार हैं। इनका इस्तेमाल करने वाले निम्न मध्य वर्ग के लोग हैं इसलिये ऑड ईवन स्कीम में केजरीवाल सरकार ने इन्हें पाबंदी से दूर रखा। गौरतलब है कि बुधवार को जब दिल्ली सरकार की ओर से पुरानी कारों में सीएनजी किट लगाए जाने पर रोक की खबरें अखबारों में छपी हैं वहीं आज ही केंद्र की ओर यह अनोखी पहल हो रही है। (पढ़ें : दिल्ली में अब पेट्रोल की गाड़ियों में नहीं लगेगी CNG किट)

अगर, सीएनजी का प्रयोग सफल रहता है तो आने वाले दिनों ये हवा को साफ करने की दिशा में बड़ी पहल होगी। अधिकारियों ने इस वाहन के बारे में ज्यादा बताने से मना कर दिया लेकिन यह दावा किया कि कार की ही तरह यह प्रदूषण कम करेगा और माइलेज ज्यादा मिलने की पूरी संभावना है।

केंद्र सरकार की ओर से आज कई अखबारों में जो विज्ञापन निकाले हैं उनमें दावा किया गया है कि सीएनजी से 75 प्रतिशत कम हाइड्रो कार्बन और 20 प्रतिशत कम कार्बन मोनो ऑक्साइड का उत्सर्जन होगा।
 
(सीएनजी टू-व्हीलर का अखबरों में दिया गया विज्ञापन)

इसमें एआरएआई द्वारा स्वीकृत सीएनजी रिट्रोफिटमेंट किट है। इसलिए दू-पहिया वाहन को एआरएआई द्वारा मान्यता मिली हुई है। जानकारी के अनुसार यह सीएनजी किट आई-टुक नाम की कंपनी ने बनाया है। इस स्कूटर में एक-एक किलो के दो सीएनजी सिलेंडर लगे होंगे। कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी गैस भराकर यह स्कूटर 120 किलोमीटर का सफर तय करेगा।

आरंभ में यह स्कूटर होंडा कंपनी जांच के लिए डोमिनोज पिज्जा डिलिवर करने वाले लड़कों को मुफ्त में देगी।  करीब 50 स्कूटर जांच के लिए दिए जाएंगे और ये डिलिवरी बॉय हर रोज स्कूटर की परफोरमेंस पर रिपोर्ट देंगे जिसके बाद इसमें जरूरी बदलाव किए जा सकेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com