यह ख़बर 09 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

वालमार्ट भारत में स्थापित करेगी शोध केंद्र

खास बातें

  • खुदरा कारोबार से जुड़ी अमेरिका की दिग्गज कंपनी वालमार्ट अपने ई-कामर्स कारोबार के लिए प्रौद्योगिकी तथा समाधान के विकास हेतु भारत में शोध केंद्र स्थापित कर रही है।
नई दिल्ली:

खुदरा कारोबार से जुड़ी अमेरिका की दिग्गज कंपनी वालमार्ट अपने ई-कामर्स कारोबार के लिये प्रौद्योगिकी तथा समाधान के विकास हेतु भारत में शोध केंद्र स्थापित कर रही है। कंपनी वालमार्ट लैब्स नाम से शोध केंद्र बेंगलूर स्थापित करेगी और इसके लिये 100 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। कंपनी का सिलिकन वैली में पहले से एक शोध केंद्र है। वालमार्ट ग्लोबल ई-कामर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद राजारमन ने कहा, बेंगलूर केंद्र में हम 100 लोगों को नियुक्त करेंगे। इसके जरिये ई-कामर्स कारोबार की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र साल के अंत तक काम करने लगेगा। हालांकि उन्होंने निवेश के बारे में विस्तृत ब्योरा देने से मना कर दिया। राजारमन ने कहा, हम फिलहाल ऐसे लोगों को नियुक्त कर रहे हैं जिनके पास मशीन, सामाजिक विश्लेषण तथा बड़े आंकड़ों के ढांचागत सुविधा के बारे में अच्छी जानकारी हो। उन्होंने कहा, वैश्विक स्तर पर वालमार्ट का कई देशों में ई-कारोबार है। बहरहाल, भारत में अनलाइन शापिंग सुविधा उपलब्ध नहीं है। भारत में वालमार्ट भारती इंटरप्राइजेज के साथ मिलकर 13 थोक केंद्र का परिचालन कर रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com