खास बातें
- रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विवेक सहाय ने कहा है कि भारतीय रेल 2011-12 में मालगाड़ियों के लिए 18,000 वैगन जुटाने का लक्ष्य पूरा करेगी।
New Delhi: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विवेक सहाय ने कहा है कि भारतीय रेल 2011-12 में मालगाड़ियों के लिए 18,000 वैगन जुटाने का लक्ष्य पूरा करेगी। रेल बजट पेश होने के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए सहाय ने कहा, चालू वित्तवर्ष में भी हम 16,500 नए वैगन जोड़ लेंगे। जनवरी में हमें 2,000 से अधिक वैगन मिले। फरवरी और मार्च में भी प्रति माह 2,000 से अधिक वैगनों की प्राप्ति होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने चालू वित्तवर्ष में भी 18,000 नए वैगन प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था। सहाय ने कहा, हमने वैगन विनिर्माताओं को ऑर्डर देने की प्रणाली में बदलाव किए हैं, ताकि हम अगले वित्तवर्ष में 18,000 वैगन आसानी से प्राप्त कर सकें। उन्होंने इसकी व्याख्या नहीं की। निजी सार्वजनिक भागीदारी वाली परियोजनाओं को तय करने में देरी के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा, हम सावधानी से चल रहे हैं। इसमें विलंब नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि रेलवे को आने वाले 10-15 वर्षों की अपनी जरूरतों को देखना है, इसलिए हम निजी भागीदारी पर बहुत जोड़-घटाव कर कदम बढ़ाना ही उचित समझते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि मालगाड़ियों के लिए अलग मार्ग जैसी परियोजनाओं के लिए हमें उन्नत किस्म के इंजनों और प्रणालियों की जरूरत है। यह प्रौद्योगिकी बाहर से ली जानी है। हम विदेशी विनिर्माताओं के साथ कोई अनुबंध करने से पहले आकलन की प्रक्रिया कर रहे हैं। हम बहुत जल्दी ही इस बारे में योजनाओं को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे के प्रस्तावित औद्योगिक पार्कों में निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी भी की जा सकती है।