खास बातें
- वोडाफोन ने अपनी 3जी मोबाइल सेवा की दरों में 80 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की। भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस कम्युनिकेशन के बाद 3जी दरें घटाने वाली वोडाफोन चौथी दूरसंचार कंपनी है।
नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपनी 3जी मोबाइल सेवा की दरों में 80 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की। भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस कम्युनिकेशन के बाद 3जी दरें घटाने वाली वोडाफोन चौथी दूरसंचार कंपनी है।
वोडाफोन का 25 एमबी डाटा इस्तेमाल के लिए 3जी प्लान 25 रुपये से शुरू होगा। यह 12 जीबी के लिए 1,599 रुपये होगा।
अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए वोडाफोन ने दरें 80 फीसद तक घटाकर 2 पैसे प्रति केबी कर दी हैं।
दरों में कटौती के साथ वोडाफोन अब डाटा के इस्तेमाल पर किसी तरह का अतिरिक्त रोमिंग शुल्क नहीं लेगी।
पिछले महीने भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर तथा रिलायंस कम्युनिकेशन ने अपनी तीसरी पीढ़ी की तेज गति की इंटरनेट सेवाओं के लिए दरों में कटौती की थी।
वोडाफोन इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी संजय मुखर्जी ने कहा, ‘इन प्लान के साथ हम सभी को 3जी डाटा प्लान उपलब्ध कराना चाहते हैं। हम देशभर के लोगों को सस्ते में ये सेवाएं देना चाहते हैं।’
विभिन्न ऑपरेटरों के बीच 3जी दर युद्ध ऐसे समय छिड़ा हुआ है जबकि वे दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा स्पेक्ट्रम के ऊंचे आधार मूल्य के प्रस्ताव का मिलकर विरोध कर रहे हैं।