यह ख़बर 09 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

वोडाफोन इंडिया की आय 6.3 फीसद बढ़ी

खास बातें

  • ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन का भारतीय कारोबार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.3 फीसद बढ़कर 1.02 अरब पौंड का हो गया।
लंदन:

ब्रिटेन की प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन का भारतीय कारोबार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6.3 फीसद बढ़कर 1.02 अरब पौंड का हो गया।

वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन इंडिया को पिछले साल इसी अवधि :अक्तूबर से दिसंबर 2010: में 96.30 करोड़ पौंड की आय हुई।

वोडोफोन की भारतीय शाखा से आय उसकी वैश्विक स्तर पर किसी भी अन्य कंपनी से अधिक रही। वैश्विक आय 31 दिसंबर 2011 को समाप्त तिमाही के दौरान 2.3 फीसद घटकर 11.61 अरब पौंड रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी ने कहा ‘उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से भारत में सेवा से होने वाली आय 20 फीसद बढी और डाटा हस्तांतरण से होने वाली आय 46.4 फीसद बढ़ी।’