वेदांता के सीईओ नियुक्त किए गए श्रीनिवासन वेंकटकृष्णन

यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी स्वर्ण उत्पादन करने वाली उभरती कंपनी है.

वेदांता के सीईओ नियुक्त किए गए श्रीनिवासन वेंकटकृष्णन

वेदांता.

नई दिल्ली:

खनन कंपनी वेदांता रिसोर्सिज पीएलसी ने श्रीनिवासन वेंकटकृष्णन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है. वह कंपनी के अंतरिम सीईओ कुलदीप कौरा का स्थान लेंगे. वेंकटकृष्णन जिन्हें वेंकट के नाम से जाना जाता है, वर्तमान में जोहानिसबर्ग स्थित एंग्लोगोल्ड अशांति लिमिटेड के सीईओ हैं. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी स्वर्ण उत्पादन करने वाली उभरती कंपनी है.

वेंकट, 53, अपनी नई भूमिका 31 अगस्त से निभाना शुरू करेंगे. कंपनी ने जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. वेदांता ने पिछले साल अगस्त में कौरा को कंपनी का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया था. तब उन्होंने टॉम अल्बेनीस का स्थान लिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com