यह ख़बर 13 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिका का 1,000 अरब डॉलर के सिक्के ढालने की संभावना से इनकार

खास बातें

  • अमेरिकी वित्त विभाग ने ऋण सीमा बढ़ाए जाने के मामले में संसद के विफल होने की स्थिति में ऋण मुद्दों से निपटने के लिए 1,000 अरब डॉलर के सिक्के ढाले जाने की संभावना से इनकार किया है।
वाशिंगटन:

अमेरिकी वित्त विभाग ने ऋण सीमा बढ़ाए जाने के मामले में संसद के विफल होने की स्थिति में ऋण मुद्दों से निपटने के लिए 1,000 अरब डॉलर के सिक्के ढाले जाने की संभावना से इनकार किया है।

वित्त विभाग के प्रवक्ता एंथनी कोले ने कहा, न तो वित्त विभाग और न ही फेडरल रिजर्व यह मानता है कि कर्ज सीमा न बढ़ पाने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए प्लैटिनम सिक्के ढाले जाने की अनुमति कानून दे सकता है है या उसका उपयोग करना चाहिए।

वित्त मंत्रालय के इस बयान से 1,000 अरब डॉलर के सिक्के ढाले जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने भी सिक्का ढाले जाने के विकल्प से इनकार नहीं किया था। इसके बाद से कर्ज सीमा नहीं बढ़ने की स्थिति में सिक्का ढाले जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वित्त विभाग के स्पष्टीकरण के बाद व्हाइट हाउस ने कहा कि ऋण सीमा से निपटने के लिए केवल दो विकल्प हैं - या तो कांग्रेस अपने बिलों का भुगतान करे, या वह कोई कदम नहीं उठाए और देश को देनदारी चूक की स्थिति में डाल दे। इससे पहले, विशेषज्ञों ने कहा था कि अगर संसद ऋण सीमा नहीं बढ़ाती है, तो ओबामा प्रशासन कानून की खामियों का लाभ उठाते हुए समस्या से निपटने के लिए सिक्का ढाले जाने के विकल्प पर विचार कर सकता है।