यह ख़बर 10 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिका ने सैमसंग मोबाइल के आयात पर लगाया प्रतिबंध

खास बातें

  • अमेरिका की इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन (आईटीसी) ने एप्पल इंक के दो पेटेंट का उल्लंघन पाए जाने पर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कुछ मोबाइल उपकरणों के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
वाशिंगटन:

अमेरिका की इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन (आईटीसी) ने एप्पल इंक के दो पेटेंट का उल्लंघन पाए जाने पर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कुछ मोबाइल उपकरणों के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आईटीसी ने शुक्रवार को दो पेटेंट के उल्लंघन में सैमसंग को लिप्त पाया था। इसमें पहला टच-स्क्रीन को ढंकने वाली तकनीक और दूसरे हेडफोन जैक से संबंधित था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिकी सरकार स्वतंत्र उद्योग संस्था आईटीसी ने कहा कि सैमसंग 60 दिनों की निरीक्षण अवधि में ही इस नए उपकरण का आयात और बिक्री कर सकता है। इसी दौरान ओबामा प्रशासन मसले पर कोई आदेश दे सकता है।