व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर मजबूत

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं के बीच अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती का रुख देखने को मिला.

व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर मजबूत

नई दिल्ली:

चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं के बीच अन्य मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती का रुख देखने को मिला. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शुक्रवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो में बीते सत्र के 1.2324 डॉलर के मुकाबले 1.2301 डॉलर की कमजोरी रही. वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र में 1.4035 डॉलर के मुकाबले 1.4041 डॉलर की बढ़त रही.

डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.7686 से लुढ़ककर 0.7653 हो गया. डॉलर सूचकांक बीते कारोबार में 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 90.046 पर रहा.

(इनपुट-आईएएनएस)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com