यह ख़बर 09 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

यूनाइटेड ब्रूवरीज को दूसरी तिमाही में 34 करोड़ रुपये का मुनाफा

खास बातें

  • यूनाइटेड ब्रूवरीज ने 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 34.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 19.5 करोड़ रुपये रहा था।
मुंबई:

यूनाइटेड ब्रूवरीज ने 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 34.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 19.5 करोड़ रुपये रहा था।

विजय माल्या की अगुवाई वाले समूह की कंपनी का कारोबार इस दौरान बढ़कर 875 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 750 करोड़ रुपये रहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ और आमदनी में गिरावट आई है। चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 98.64 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 1,226 करोड़ रुपये रही थी।