यह ख़बर 19 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

यूबीएस के प्रमुख इस्तीफा नहीं देंगे

खास बातें

  • स्विटजरलैंड के प्रमुख बैंक यूबीएस के प्रमुख ने रविवार को कहा कि वे दो अरब डॉलर से अधिक के घपले में इस्तीफा नहीं देंगे।
जिनीवा:

स्विटजरलैंड के प्रमुख बैंक यूबीएस के प्रमुख ने रविवार को कहा कि वे दो अरब डालर से अधिक के घपले में इस्तीफा नहीं देंगे। बैंक के सीईओ ओसवाल्ड ग्रुएबेल ने एक अखबार को साक्षात्कार में कहा, बैंक में होने वाली हर घटना के लिए मैं जिम्मेदार हूं। लेकिन अगर आप पूछेंगे कि मैं कसूरवार महसूस करता हूं, तो मैं कहूंगा नहीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपराधिक मंशा से काम करता है तो आप कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वे इस्तीफा देने की नहीं सोच रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com