अमृतसर-गोरखपुर व रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाई जाएगी, बनेंगी सुपरफास्ट

अमृतसर-गोरखपुर व रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाई जाएगी, बनेंगी सुपरफास्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ:

अक्टूबर से रेलवे दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट ट्रेनों की फेहरिस्त में शामिल करेगा. इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सी.पी. चौहान ने आईपीएन को बताया कि रेल प्रशासन ने दो जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों को स्पीड अप करके एक अक्टूबर से परिवर्तित नंबरों के साथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में चलाने का फैसला लिया है.

इस निर्णय के तहत 14612 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक अक्टूबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 22424 से और 14611 गोरखपुर-अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस एक अक्टूबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 22423 से चलेगी.

इसी तरह 15031 रामनगर-चंडीगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस को 19 दिसंबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 12527 से और 15032 चंडीगढ़-रामनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस को 19 दिसंबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 12528 से चलाया जाएगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com