खास बातें
- टीवीएस मोटर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अपनी आय में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 1,762 करोड़ रुपये पहुंच गई।
बेंगलुरु: टीवीएस मोटर कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में अपनी आय में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान कंपनी की आय बढ़कर 1,762 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 1,647 करोड़ रुपये आय अर्जित की थी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ मामूली रूप से बढ़कर 56.53 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 55.75 करोड़ रुपये था। वहीं, आलोच्य तिमाही में कंपनी का कर पूर्व लाभ 75.56 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 70.29 करोड़ रुपये था।