खास बातें
- चेन्नई स्थित दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस की जनवरी बिक्री 30 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 165,152 वाहन पहुंच गयी।
New Delhi: चेन्नई स्थित दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस की जनवरी बिक्री 30 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 165,152 वाहन पहुंच गयी, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी माह में 127,288 वाहन थी। टीवीएस मोटर कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार जनवरी 2011 के दौरान उसकी दुपहिया वाहनों की बिक्री 29 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 161,725 पर पहुंच गयी, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष के इसी माह में कंपनी ने कुल 125,578 वाहन बेचे थे। आलोच्य माह के दौरान कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 24 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 67,721 पर पहुंच गयी, जो तुलनात्मक अवधि में 54,698 वाहन थी। इसी प्रकार इस दौरान उसकी स्कूटर बिक्री भी 60 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 40,736 वाहन रही, जो पिछले साल के इसी माह में 25,509 वाहन थी। जनवरी 2011 में कंपनी की घरलू बाजार की बिक्री 30 फीसद की तेजी के साथ 142,227 वाहन रही, जो पिछले जनवरी 2010 में 109,504 वाहन थी। इस दौरान कंपनी के दोपहिया वाहनों का निर्यात भी पिछले साल के इसी माह की तुलना में 16,074 से बढ़कर 19,498 वाहन पहुंच गया। आलोच्य माह में कंपनी की तिपहिया बिक्री भी दोगुना होकर 3,427 वाहन रही, एक वर्ष पूर्व इसी माह कंपनी ने 1,710 तिपहिया वाहन बेचे थे।