खास बातें
- अपने स्वर्गीय पिता धीरूभाई अंबानी की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर दोनों भाइयों के परिवार ने मां कोकिला बेन के साथ मिलकर आनंदोत्सव मनाया।
देश के सबसे चर्चित और धनी उद्योगपतियों में शुमार अंबानी बंधु-अनिल व मुकेश के परिवार ने गुजरात के इस छोटे से गांव में दो दिन के पारिवारिक समागम में कुछ ऐसा दिखाया जिसे इस संकेत के रूप में लिया जा रहा है कि दोनों के बीच कड़वाहट का दौर बीत चुका है।
अपने स्वर्गीय पिता धीरूभाई अंबानी की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में दौरान दोनों भाइयों के परिवार ने मां कोकिला बेन के साथ मिलकर आनंदोत्सव मनाया। ने इस दौरान दोनों के परिवारों ने साथ मिलकर पूजा-प्रार्थना की, गरबा खेला और साथ ही भोजन किया। समूचे अंबानी परिवार ने ये दो दिन साथ साथ बिताए। इस दौरान रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के नाम पर यहां एक स्मृति स्थल का उद्घाटन किया गया। चोरवाड़ के उस घर को स्मृति स्थल में बदला गया है जहां धीरूभाई का बचपन बीता था। इसका औपचारिक उद्घाटन अंबानी परिवार के धार्मिक गुरु रमेश ओझा (भाईजी) ने किया। इस अवसर पर कोकिलाबेन अंबानी, उनके दोनों बेटे मुकेश व अनिल, दोनों बेटियां तथा अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद थे।
धीरूभाई अंबानी का जुलाई 2002 में निधन हो गया। इसके कुछ साल बाद में ही उनके बेटे मुकेश व अनिल की राहें अलग-अलग हो गईं। एकदूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद उन्होंने 2006 में रिलायंस घराने का बंटवारा कर लिया।