खास बातें
- रेल बजट से पहले कई सांसदों ने रेलवे में सुरक्षा से जुड़े कार्यों के लिए संसाधन जुटाने के वास्ते यात्री किराये में वृद्धि करने का आज सुझाव दिया।
नई दिल्ली: रेल बजट से पहले कई सांसदों ने रेलवे में सुरक्षा से जुड़े कार्यों के लिए संसाधन जुटाने के वास्ते यात्री किराये में वृद्धि करने का आज सुझाव दिया।
रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई परामर्श समिति की बैठक में हिस्सा लेने वाले एक सांसद ने कहा, ‘‘ अब समय आ गया है कि रेलवे यात्री किराये को तर्कसंगत बनाए जिसे 2003 के बाद से नहीं बढ़ाया गया है।’’ सांसद के मुताबिक, परामर्श समिति की बैठक में मौजूद रहे लगभक सभी सांसदों के बीच यात्री किराया बढ़ाने के मुद्दे पर आम सहमति रही।