यह ख़बर 03 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

वाघा विस्फोट : भारत-पाकिस्तान व्यापार रुका

अटारी:

पाकिस्तान में वाघा सीमा के नजदीक हुए आत्मघाती हमले के एक दिन बाद सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार से होने वाला व्यापार स्थगित हो गया है। इस हमले में 60 लोगों की मौत हो गई है।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां बताया कि सोमवार को दोनों तरफ से किसी भी तरह की व्यापारिक गतिविधियां नहीं हुईं। विस्फोट वाघा सीमा से 500 मीटर दूर हुआ था। इस हमले में 100 से अधिक लोग घायल भी हो गए थे। उन्होंने कहा कि व्यापारिक गतिविधियां अगले दो दिनों तक नहीं होगी।

दोनों ही तरफों से सैकड़ों ट्रक के जरिये फल और सब्जी सहित अन्य चीजों का व्यापार होता है। इस हमले को देखते हुए भारत में अटारी के तरफ हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अटारी-वाघा सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के रीट्रिट रस्म को अगले तीन दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।