यह ख़बर 21 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर का सीमित संस्करण पेश किया, कीमत 24.26 लाख रुपये

नई दिल्ली:

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने त्योहारी सीजन के लिए स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो का एक सीमित संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली शोरूम कीमत 24.26 लाख रुपये है।

टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट द्वारा डिजाइन किया गया यह सीमित संस्करण फॉर्च्यूनर के 4 गुणा 4 एमटी संस्करण में उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2013 तक फॉर्च्यूनर के इस सीमित संस्करण की केवल 400 इकाइयों की बिक्री की जाएगी।

कंपनी के उप प्रबंध निदेशक व सीओओ (विपणन) संदीप सिंह ने कहा, नयापन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमने त्योहारी सीजन के लिए फॉर्च्यूनर का सीमित संस्करण पेश किया है। फॉर्च्यूनर को पेश किए जाने के बाद इस वर्ग में कंपनी अब तक 54,000 इकाइयां बेच चुकी है। कंपनी ने इस एसयूवी को अगस्त, 2009 में पेश किया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com