खास बातें
- विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख मार्गरेट चान ने सरकारों से कहा है कि वह सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो तंबाकू के उपयोग के खिलाफ और उससे जनित बीमारियों से लड़ाई की दिशा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से की जा रही कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं
सिंगापुर: तंबाकू उद्योग को ‘निष्ठुर और धूर्त दुश्मन’ बताते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख मार्गरेट चान ने सरकारों से कहा है कि वह सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करे जो तंबाकू के उपयोग के खिलाफ और उससे जनित बीमारियों से लड़ाई की दिशा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से की जा रही कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं।
तंबाकू उद्योग के खिलाफ विश्व स्वास्थ्य संगठन के रुख को रेखांकित करते हुए चान ने यहां एक सम्मेलन में कहा कि हमारा एक दुश्मन है जो निष्ठुर और धूर्त है। उन्होंने सरकारों से सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कदम उठाने को कहा। उन्होंने कि मुनाफे के पीछे भागने वाली कंपनियां तंबाकू के उपयोग के खिलाफ और उससे जनित बीमारियों से लड़ाई की दिशा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से की जा रही कोशिशों को बेकार कर रही हैं।