जानें, भारत में कौन सा शहर है सबसे किफायती

जानें, भारत में कौन सा शहर है सबसे किफायती

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

मुंबई को लगातार तीसरे साल नौ प्रमुख शहरों में सबसे महंगा शहर करार दिया गया है, जबकि चंडीगढ़ को घूमने के लिहाज से सबसे किफायती शहर बताया गया है। यह बात एक सर्वेक्षण में कही गई।

यात्रा पोर्टल ट्रिपएडवाइजर के सालाना सर्वेक्षण में जून से अगस्त के दौरान तीन रात के लिए रुकने के लिहाज से लागत की तुलना की गई है।

यह सर्वेक्षण दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता और चंडीगढ़ में दो लोगों के ठहरने के लिए लिहाज से किया गया है। इसमें तीन रात के लिए चार सितारा होटल, दोपहर और रात का खाना और टैक्सी का किराया शामिल है।

मुंबई में तीन दिन की छुट्टी बिताने का खर्च कुल 39,956 रुपये रहा, वहीं चंडीगढ़ में यह खर्च 21,849 रुपये रह जाता है। चेन्नई में बाहर खाने का खर्च सबसे ज्यादा 16,245 रुपये तक आंका गया, जबकि चंडीगढ़ में यह सबसे कम 7,596 रुपये रहा है। चेन्नई के बाद कोलकाता और बेंगलुरु का स्थान आता है।

मुंबई में होटल रूम का तीन रात का किराया सबसे ज्यादा 23,092 रुपये पड़ता है, जबकि जयपुर में औसत रूम किराया सबसे कम 10,650 रुपये पड़ता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सर्वेक्षण में कहा गया है कि ये दाम टेलीफोन और वेब सर्च के जरिये जुटाए गए और ये कीमतें इस साल 15 मई से 30 मई के बीच पता किए गए।