देश में फोन उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 105.80 करोड़ पर आई

देश में फोन उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 105.80 करोड़ पर आई

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • वीडियोकॉन ने अपना मोबाइल परिचालन बंद किया
  • रिलायंस कम्युनिकेशंस ने नेटवर्क से सीडीएमए ग्राहक हटाए
  • अप्रैल के अंत तक 105.92 करोड़ थे उपभोक्ता
नई दिल्ली:

देश में मई माह में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 12.6 लाख घटकर 105.80 करोड़ पर आ गई है. वीडियोकॉन द्वारा अपने मोबाइल परिचालन को बंद करने तथा रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा अपने नेटवर्क से सीडीएमए ग्राहकों को हटाने से फोन ग्राहकों की संख्या घटी है.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बताया कि मई में फोन उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 105.80 करोड़ पर आ गई, जो अप्रैल के अंत तक 105.92 करोड़ थी.

जहां लैंडलाइन कनेक्शनों में गिरावट जारी है, वहीं मई में देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 11 लाख घटकर 103.31 करोड़ रह गई, जो अप्रैल के अंत तक 103.42 करोड़ थी. इसकी मुख्य वजह वीडियोकॉन द्वारा अपने मोबाइल स्पेक्ट्रम को एयरटेल को बेचना रही. कंपनी के ग्राहकों की संख्या अप्रैल के 51 लाख से घटकर शून्य पर आ गई.

दूसरी ओर आरकॉम ने 4जी सेवाएं शुरू कर दीं और उन लोगों के लिए अपना सीडीएमए नेटवर्क काट दिया जिन्होंने प्रीमियम मोबाइल सेवा के लिए उन्नयन की सुविधा नहीं ली. इससे कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या 11.5 लाख घटकर 10.13 करोड़ रह गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com