यह ख़बर 24 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

टीसीएस के शेयरों में 13 फीसदी उछाल

खास बातें

  • सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में सोमवार को उम्मीद से बेहतर तिमाही आय के परिणाम आने के बाद मंगलवार को 12 फीसदी से अधिक उछाल दर्ज किया गया।
मुम्बई:

सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में सोमवार को उम्मीद से बेहतर तिमाही आय के परिणाम आने के बाद मंगलवार को 12 फीसदी से अधिक उछाल दर्ज किया गया।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कम्पनी के शेयर 12.84 फीसदी तेजी के साथ 1,194.20 पर बंद हुए।

कम्पनी का समेकित शुद्ध लाभ 31 मार्च 2012 को समाप्त तिमाही में 2,894.93 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,622.93 करोड़ रुपये था।

आलोच्य अवधि में कम्पनी की कुल आय 13,357.95 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो 2010-11 की समान अवधि में 10,401 करोड़ रुपये थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में 10 अरब डॉलर से अधिक आय दर्ज करने वाली टीसीएस पहली सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी बन गई। कम्पनी ने 10.17 अरब डॉलर की सलाना आय दर्ज की।