डोकोमो को भारतीय कानून के दायरे में करेंगे भुगतान : टाटा संस

डोकोमो को भारतीय कानून के दायरे में करेंगे भुगतान : टाटा संस

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

टाटा संस ने शनिवार को कहा कि उससे अलग हो गए जापानी साझेदार एनटीटी डोकोमो उसके द्वारा 'कानूनी तौर पर देय' रकम का भुगतान करने के उसके इरादे को भ्रमित कर रहा है.

टाटा संस ने कहा कि उसका इरादा भुगतान करने का है लेकिन 'कानून के दायरे में.' टाटा संस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'डोकोमो दुर्भाग्य से हमारे उस भुगतान करने के इरादे को भ्रमित कर रहा है जो कानूनी तौर पर देय है. टाटा का इरादा भुगतान करने का है लेकिन कानून के दायरे में.'

एनटीटी डोकोमो ने शुक्रवार को कहा था कि टाटा लंदन कोर्ट ऑफ ऑर्ब्रिटेशन के फैसले के प्रवर्तन पर 'आपत्ति' जता रहा है जो कि भुगतान दायित्व को पूरा करने के उसके बयानों के सीधे तौर पर विपरीत है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com