खास बातें
- टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री जून महीने में पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले छह प्रतिशत बढ़कर 94,055 इकाई रही।
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री जून महीने में पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले छह प्रतिशत बढ़कर 94,055 इकाई रही।
टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि लक्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री जून महीने में 28,215 इकाई रही जो पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले 39 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के अनुसार जगुआर ब्रांड के सेडान लक्जरी की बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 3,829 इकाई रही जबकि लैंड रोवर की बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 24,386 इकाई रही।
टाटा मोटर्स के मुताबिक कंपनी के कुल यात्री वाहनों की बिक्री इस वर्ष जून महीने में 46,159 इकाई रही जो पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले सात प्रतिशत अधिक है। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में छह प्रतिशत बढ़कर 47,896 इकाई रही।