खास बातें
- एनडीटीवी को स्वामी को दी गई फाइल में शामिल टेलीकॉम विभाग का वह नोट मिला है जो स्वान टेलीकॉम और यूनीटेक की हिस्सेदारियों की बिक्री से जुड़ा है।
नई दिल्ली: 2−जी घोटाले से जुड़ी 500 पेजों से भी ज्यादा की फाइल सीबीआई ने सुब्रमण्यम स्वामी को सौंप दी। एनडीटीवी को स्वामी को दी गई फाइल में शामिल टेलीकॉम विभाग का वह नोट मिला है जो स्वान टेलीकॉम और यूनीटेक की हिस्सेदारियों की बिक्री से जुड़ा है। इस नोट में ए राजा ने लिखा है कि स्वान टेलीकॉम और यूनीटेक की हिस्सेदारियों की बिक्री के बारे में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से बात हुई है। राजा ने यह भी लिखा है कि वित्त मंत्री ने कहा कि हिस्सेदारी बेचना और स्पेक्ट्रम बेचना दोनों अलग−अलग चीजे हैं। स्वामी का कहना है कि नोट से साफ है कि चिदंबरम ने ही वह फार्मुला बताया जिसके जरिए कंपनियां अपनी हिस्सेदारी बेच सकीं लेकिन सीबीआई का कहना है कि ये दस्तावेज 2−जी केस से नहीं जुड़े हैं। सीबीआई का यह भी कहना है कि स्वामी को दी गई फाइल में दूरसंचार मंत्री और वित्त मंत्री के बीच एक भी चिट्ठी नहीं है ये मंत्रालयों के बीच लिखी गई चिट्ठियां हैं।