यह ख़बर 08 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सुजुकी स्विफ्ट की विश्वभर में 40 लाख कारें बिकीं

नई दिल्ली:

जापान की कार कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने वैश्विक बाजारों में प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट की 40 लाख कारें बेची हैं, जिसमें करीब आधा योगदान भारत का रहा।

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, वर्ष 2004 में पेश की गई स्विफ्ट की अगस्त, 2014 तक 40 लाख कारें बेची गईं। भारत में इसे 2005 में पेश किया गया और यह बाजार के अनुमान के मुताबिक रही।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्तमान में भारत में स्विफ्ट 4.42 लाख रुपये और 6.7 लाख रुपये (दिल्ली शोरूम कीमत) के बीच पेट्रोल और डीजल संस्करण में उपलब्ध है।