यह ख़बर 08 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रियायती सिलिंडरों की संख्या नौ करने की सिफ़ारिश

खास बातें

  • जल्द ही सस्ते सिलिंडरों की संख्या छह से बढ़कर नौ हो जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेज दिया है।
नई दिल्ली:

जल्द ही सस्ते सिलिंडरों की संख्या छह से बढ़कर नौ हो जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय ने इसके लिए प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेज दिया है लेकिन इस प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि छह के बाद बाकी तीन सिलिंडरों की क़ीमत 100 रुपये ज़्यादा रखी जाए।

साथ ही, डीज़ल की कीमतों में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी की केलकर कमेटी की सिफ़ारिशों पर भी विचार किया जा रहा है। इस मामले में सरकार को अभी आखिरी फ़ैसला लेना है। केलकर कमेटी ने 2014 तक डीजल पर से नियंत्रण पूरी तरह हटाने की सिफारिश की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com