यह ख़बर 05 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

लिवाली समर्थन से सेंसेक्स 67 अंक मजबूत

मुंबई:

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच सतत लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 67 अंक मजबूती के साथ नए रिकॉर्ड स्तर के आसपास बंद हुआ।

कारोबारियों का कहना है कि चीन के अच्छे आर्थिक आंकड़ों तथा य्रूकेन में हालात सामान्य होने की उम्मीद से बाजार को बल मिला।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 67.13 अंक चढ़कर 21,276.86 अंक पर बंद हुआ जो कि छह सप्ताह का उच्चतम स्तर है। यह बीते सत्र में 263.08 अंक मजबूत हुआ था।

उल्लेखनीय है कि 7 फरवरी को सेंसेक्स का रिकार्ड बंद स्तर 20,376.56 अंक था और यह उससे केवल 100 अंक दूर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.7 प्रतिशत मजबूत हुआ। सूचकांक आधारित 30 में से 17 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। लिवाली समर्थन से एसबीआई, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारति सुजुकी, एलएंडटी, ओएनजीसी, सन फार्मा तथा सिप्ला के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। एनएसई का निफ्टी 30.70 अंक चढ़कर 6328.65 अंक पर बंद हुआ।