एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच सेंसेक्स चढ़ा

मुंबई:

अन्य एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच निचले स्तर पर मौजूद दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 103 अंक सुधरकर खुला।

एसबीआई और सन फार्मा के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद में बाजार की धारणा सकारात्मक रही। आज एसबीआई और सन फार्मा के तिमाही नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30 शेयरों वाला सेंसेक्स 103.40 अंक ऊपर 28,205.12 अंक पर खुला। आईटी, रीयल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, पीएसयू और बैंकिंग शेयरों में लिवाली देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.65 अंक ऊपर 8,556.25 अंक पर खुला।