Stock Market: शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 900 अंक टूटा, इंफोसिस को भारी नुकसान

Share Market Opening Today 17 April Updates : आज पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स और नेस्ले इंडिया के शेयरों में खऱीदारी देखी जा रही है.

Stock Market: शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 900 अंक टूटा, इंफोसिस को भारी नुकसान

Share Market Opening: आईटी इंडेक्स और बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स में आज गिरावट देखी जा रही है.

नई दिल्ली:

Share Market Opening: आज यानी 17 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है. सोमवार को बाजार में सपाट नोट पर कारोबार की शुरुआत हुई है.हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 45 अंकों की गिरावट के साथ 60,385.90 के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) लगभग 32 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17,863.00 पर खुला. जिसके कुछ समय बाद यह लाल निशान में आ गया और अब दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. 

सुबह 10:10 बजे के करीब सेंसेक्स 900.06 अंक (1.49%) टूटकर 59,530.94 पर और निफ्टी 228.25 अंक (1.28%) फिसलकर 17,599.75 पर कारोबार करता नजर आया है.

आज के शुरुआती कारोबार में आईटी इंडेक्स 6% और बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरा, जबकि पावर इंडेक्स में 1% की बढ़त देखी गई.

एनएसई पर इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक और टीसीएस प्रमुख रूप से नुकसान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि पावर ग्रिड, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आयशर मोटर्स और नेस्ले इंडिया के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

खराब तिमाही नतीजों के चलते आज के शुरुआती कारोबार में इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 10% से अधिक की गिरावट आई. इंफोसिस ने मार्च वित्त वर्ष 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 6,128 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. इन्फोसिस का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ उम्मीद से कम रहा है. वहीं, बीते हफ्ते इन्फोसिस का मार्केट कैप 13,897.67 करोड़ रुपये घटकर 76,069.05 करोड़ रुपये हो गया.