Stock Market Opening: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 215 अंक टूटा

Stock Market Opening Bell 20 Mar 2023:आज के शुरुआती कारोबार में मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.24 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

Stock Market Opening: शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 215 अंक टूटा

Stock Market Opening Bell 20 Mar 2023: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले.

नई दिल्ली:

Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार में आज नकारात्मक रुख पर कारोबार की शुरुआत हुई है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 21 मार्च को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले. आज 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) लगभग 215 अंकों की गिरावट के साथ खुला. 57,773 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) लगभग 33 अंकों के नुकसान के साथ 17,066.60 पर खुला.

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज के शुरुआती कारोबार में मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.24 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्यादा करीब 1.86 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई. इसके अलावा रिलायंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में कारोबार कर रहे थे. जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक बैंक करीब 0.24 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में बैंकिंग संकट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हो रही है. इसके अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भी चिंता बढ़ रही है.

आपको बता दें कि पिछले सत्र में सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,989.90 अंक पर और निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,100.05 अंक पर बंद हुआ था. शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) शुक्रवार को शेयर बाजार में शुद्ध बिकलाव बने रहे. इस दौरान उन्होंने 1,766.53 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com