ADVERTISEMENT

शेयर बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स 49 अंक नीचे

बंबई शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाया और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक तथा एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली जोर के साथ इसका 30 शीर्ष शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 49 टूटकर 28,003.12 अंक पर बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीBhasha
NDTV Profit हिंदी05:44 PM IST, 01 Aug 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बंबई शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाया और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक तथा एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली जोर के साथ इसका 30 शीर्ष शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 49 टूटकर 28,003.12 अंक पर बंद हुआ.

इस सप्ताह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित होने की उम्मीद के बीच कारोबार के शुरुआती चरण में तेजी देखने को मिली. निवेशकों की लिवाली तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच शुरुआती कारोबार में बाजार में बढ़त रही.

इस बीच, पीएमआई के सर्वेक्षण से पता चलता है कि विनिर्माण क्षेत्र में तेजी जारी है और यह जुलाई में चार माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. नए कारोबारी आर्डरों से इसमें बढ़त रही.

विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन का संकेतक निक्की मार्केट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जुलाई में बढ़कर 51.8 हो गया, जो जून में 51.7 था. हालांकि, कुछ बड़ी कंपनियों के निराशाजनक नतीजों से कारोबार के मध्य में धारणा प्रभावित हुई और निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया.

बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक (इक्विटीज) श्रेयष देवाल्कर ने कहा कि यह शेयर बाजारों के लिए अनिर्णय वाला दिन रहा. मुख्य सूचकांकों की शुरुआत सकारात्मक रुख से हुई, लेकिन दोपहर के कारोबार में इसमें बिकवाली दबाव देखने को मिला. अंत में सेंसेक्स मामूली नुकसान से बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,083.08 अंक पर मजबूती से खुलने के बाद 28,284.85 अंक के उच्चस्तर तक गया. बाद में यह टूटकर 27,873.53 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में सेंसेक्स 48.74 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 28,003.12 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 1.95 अंक या 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 8,636.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,711.30 से 8,590.50 अंक के दायरे में रहा. निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सबसे अधिक 5.19 प्रतिशत का नुकसान रहा और यह 249.20 रुपये पर आ गया.

शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत तिमाही मुनाफा 22.1 प्रतिशत घटकर 2,516 करोड़ रुपये रहा था. इसी तरह इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 4.12 प्रतिशत के नुकसान से 1,493.80 रुपये का रह गया. हालांकि कंपनी का एकीकृत तिमाही लाभ 46 प्रतिशत बढ़ा है. अन्य कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स, ल्यूपिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, गेल, कोल इंडिया, ओएनजीसी, आईटीसी लि. और एचडीएफसी बैंक में 1.68 प्रतिशत तक की गिरावट आई.

हालांकि, बीएसई मिडकैप में 0.38 प्रतिशत तथा स्मालकैप में 0.10 प्रतिशत की बढ़त रही. मासिक बिक्री के आंकड़े अच्छे रहने से वाहन कंपनियों के शेयर मांग में थे. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर 2.41 प्रतिशत चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 4,869.80 रुपये पर पहुंच गया. जुलाई में कंपनी की बिक्री 12.7 प्रतिशत बढ़कर 1,37,116 इकाई रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 0.55 प्रतिशत की बढ़त रही. बजाज ऑटो का शेयर भी 1.24 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में रहे, जबकि 12 में नुकसान रहा.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. जापान का निक्की 0.40 प्रतिशत चढ़ गया. हांगकांग के हैंगसेंग में 1.09 प्रतिशत का लाभ रहा, जबकि शंघाई कम्पोजिट में 0.87 प्रतिशत की गिरावट आई. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार गत शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 14.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV Profit हिंदी
लेखकBhasha
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT