खास बातें
- एशियाई क्षेत्र में कमजोरी के रुख के मद्देनजर विदेशी कोषों की बिकवाली के कारण सेंसेक्स में गिरावट का रुख बरकरार रहा और इसमें शुरुआती कारोबार में करीब 81 अंकों की गिरावट दर्ज हुई।
मुंबई: एशियाई क्षेत्र में कमजोरी के रुख के मद्देनजर विदेशी कोषों की बिकवाली के कारण सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख बरकरार रहा और इसमें शुरुआती कारोबार में करीब 81 अंकों की गिरावट दर्ज हुई।
30 शेयरों वाला सूचकांक 81.50 अंक या 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 20,066.14 पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सूचकांक 13.18 अंक लुढ़का था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 13.65 अंक या 0.22 प्रतिशत लुढ़ककर 6,090.65 पर पहुंच गया।