यह ख़बर 11 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मूडीज के रेटिंग बढ़ाने से शेयर बाजार में तेजी

खास बातें

  • मूडीज द्वारा देश के अल्पकालिक विदेशी मुद्रा जमा की रेटिंग बढ़ाने से बाजार में तेजी आई है। सेंसेक्स आज 57 अंक की तेजी के साथ खुला।
मुंबई:

निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 57 अंक की तेजी के साथ खुला। मूडीज द्वारा देश के अल्पकालिक विदेशी मुद्रा जमा की रेटिंग बढ़ाने से बाजार में तेजी आई है। साथ ही अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से भी शेयर बाजारों में तेजी आई।

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 57.28 अंक या 0.30 प्रतिशत बढ़कर 16,222.37 अंक पर खुला। सेंसेक्स कल 350 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.60 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 4,860.15 अंक पर खुला।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कारोबारियों के अनुसार मूडीज द्वारा देश के अल्पकालिक विदेशी मुद्रा जमा की रेटिंग बढ़ाने से बाजार धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा है। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में मजबूत रुख का भी बाजार पर प्रभाव पड़ा।