खास बातें
- एसएंडपी द्वारा भारत की वित्तीय साख की रेटिंग घटाकर नकारात्मक किए जाने के बाद शेयर बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ गई, जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 56 अंक टूट गया।
मुंबई: रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) द्वारा भारत की वित्तीय साख की रेटिंग घटाकर नकारात्मक किए जाने के बाद शेयर बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ गई, जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 56 अंक टूट गया।
सेंसेक्स तेजी के साथ खुला, लेकिन रेटिंग एजेंसी द्वारा सरकार की वित्तीय साख घटाए जाने के बाद संवेदी सूचकांक घटकर 17,019.24 अंक पर आ गया। हालांकि बाद में कुछ सुधार के बाद यह 56 अंक नीचे 17,151.29 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.65 अंक टूटकर 5,200 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह घटकर 5,160.65 अंक पर आ गया था। व्यापारियों ने कहा कि वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान का गुरुवार को अंतिम दिन होने की वजह से सटोरियों ने सौदे काटे, जिससे सेंसेक्स नीचे आया।
हालांकि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी का बयान आने के बाद निवेशकों ने निचले स्तर पर उपलब्ध दिग्गज शेयरों में लिवाली की, जिससे बाजार को थोड़ा समर्थन मिला। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि सरकार आर्थिक सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।