खास बातें
- मॉनसून सामान्य रहने की भविष्यवाणी और रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं टीसीएस के नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद में सेंसेक्स 165 अंक की बढ़त पर खुला।
Mumbai: मॉनसून सामान्य रहने की भविष्यवाणी और रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं टीसीएस के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद में निवेशकों की लिवाली से बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 165 अंक की बढ़त लेकर खुला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.51 की तेजी के साथ 19,635.49 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 380 अंक मजबूत हो चुका है। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 42.40 अंक की मजबूती के साथ 5,894.05 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि टाटा कंसल्टेंसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद में निवेशकों ने लिवाली की।