नई दिल्ली: किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को यात्रियों के लिए 'हैंड बैगेज ओनली' नाम से एक नई छूट योजना पेश की।
इस नई योजना के तहत सिर्फ हैंड बैग लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट पर विशेष छूट दी जाएगी। यह योजना न्यूनतम 30 दिनों की अग्रिम (एडवांस) टिकट बुकिंग पर ही लागू होगी।
यह अनुमान लगाया है कि इस नई योजना से एक ओर की यात्रा पर 200 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि दोनों तरफ की यात्रा पर यह छूट अधिकतम 1,000 रुपये तक हो सकती है।