स्पाइस जेट ने दुबई के लिए हैदराबाद व जयपुर से शुरू की विमान सेवा

स्पाइस जेट ने दुबई के लिए हैदराबाद व जयपुर से शुरू की विमान सेवा

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर:

सस्ती विमानन सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी स्पाइस जेट ने हैदराबाद और जयपुर से दुबई के लिए 16 फरवरी से दो नई उड़ानें शुरू करने की गुरुवार को घोषणा की।

कंपनी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्य) शिल्पा भाटिया ने कहा, "हम महानगरों से इतर शहरों जैसे जयपुर में अपार संभावनाएं देखते हैं, जहां लोग अधिक से अधिक उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं। हैदराबाद-दुबई के बीच उड़ान की भी काफी मांग थी।"

भाटिया ने बयान में कहा, "इन उड़ानों के शुरुआत के साथ मध्य-पूर्व में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में दुबई एक महत्वपूर्ण बाजार है। हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को बेहतर और अधिक सुविधाजनक यात्रा विकल्प मुहैया कराना है।"

एयरलाइन के मुताबिक, इन दो उड़ानों की शुरुआत से देश के 10 शहर प्रतिदिन दुबई से जुड़ेंगे। इसके अलावा, एयरलाइन ने जयपुर और दुबई के बीच भी एक उड़ान शुरू करने की घोषणा की है, जिसका एक तरफ का किराया 6,499 रुपये होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैदराबाद से दुबई के बीच का किराया 7,999 रुपये से शुरू होता है, जबकि दुबई से हैदराबाद के बीच का किराया 7,199 रुपये से शुरू होता है।