स्नैपडील के कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार

स्नैपडील ने फ्लिपकार्ट के साथ विलय की पेशकश को ठुकराकर स्वतंत्र राह पर चलने का फैसला किया है.

स्नैपडील के कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार

नई दिल्ली:

स्नैपडील अगले कुछ महीनों में अपने कर्मचारियों की संख्या 1200 से घटाकर आधी कर सकती है. कंपनी सूत्रों ने यह जानकारी दी. कंपनी ने अपनी बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ विलय की पेशकश को ठुकराकर स्वतंत्र राह पर चलने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें : स्नैपडील के संस्थापकों ने कहा, 12 महीने में 150 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा सकती है कंपनी

इसी हफ्ते के प्रारंभ में 90-95 करोड़ डॉलर की फ्लिपकार्ट की पेशकश ठुकराने के बाद इस ई-कॉमर्स कंपनी ने अपने नए रोडमैप 'स्नैपडील 2.0' पर काम करना शुरु कर दिया है. स्नैपडील अपने परिचालन में कटौती करेगी और अगले दो तीन महीने में कर्मचारियों की संख्या घटाकर करीब 500-600 करेगी. कंपनी की योजना से वाकिफ दो लोगों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने अपनी पहचान जाहिर नहीं करने की बात कही, क्योंकि वे इस विषय पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं. स्नैपडील ने इस संबंध में भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com