यह ख़बर 06 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

स्मार्टफोन बाजार में ब्लैकबेरी अब तीसरे स्थान पर

खास बातें

  • आरआईएम फिर एक बार अमेरिका के स्मार्टफोन बाजार में अपने स्थान से नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई है।
टोरंटो:

ब्लैकबेरी निर्माता कम्पनी रिसर्च इन मोशन (आरआईएम) फिर एक बार अमेरिका के स्मार्टफोन बाजार में अपने स्थान से नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई है। मार्केट रिसर्च कम्पनी कॉमस्कोर द्वारा मंगलवार को जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन महीनों में अमेरिकी बाजार में गूगल के एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बाजार हिस्सेदारी सबसे अधिक 38.1 फीसदी रही। इस अवधि में इसकी हिस्सेदारी में 5.1 फीसदी की वृद्धि हुई। एप्पल के आईफोन ने मई में समाप्त आलोच्य अवधि में अपनी हिस्सेदारी में 1.4 फीसदी वृद्धि करते हुए ब्लैकबेरी को स्मार्टफोन बाजार में तीसरे स्थान पर धकेला और 26.6 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हुई। ब्लैकबेरी इस दौरान 24.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस अवधि में इसकी हिस्सेदारी में 4.2 फीसदी की गिरावट आई। कुछ ही महीनों के भीतर ब्लैकबेरी की बाजार हिस्सेदारी में तेज गिरावट आई है और यह पहले पायदान से नीचे खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई। पिछले साल अक्टूबर में 33.5 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ ब्लैकबेरी पहले स्थान पर थी। जनवरी में इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 30.4 फीसदी रह गई थी। टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज में ब्लैकबेरी निर्माता और टोरंटो के निकट वाटरलू की कम्पनी आरआईएम के शेयरों में मंगलवार को 27 डॉलर के आसपास कारोबार हुआ। जनवरी के मुकाबले आरआईएम के शेयर अभी आधी कीमत पर कारोबार कर रहे हैं और यह पिछले छह सालों का सबसे निचला स्तर है। जून 2008 में कम्पनी के शेयर 150 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहे थे। हैंडसेट बाजार में भी एप्पल ने आरआईएम को पीछे धकेला है। आरआईएम की बाजार हिस्सेदारी आलोच्य अवधि में 8.6 फीसदी से घटकर 8.1 फीसदी के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है। एप्पल 8.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर आ गई। अमेरिकी हैंडसेट बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी इस अवधि में सबसे अधिक 24.8 फीसदी रही। इसके बाद 21.1 फीसदी हिस्सेदारी के साथ एलजी और 15.1 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर मोटोरोला रही।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com