खास बातें
- रमुख सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह 0.47 फीसदी या 81.82 अंकों की तेजी के साथ 17,486.02 पर और निफ्टी 0.5 फीसदी या 27.35 अंकों की तेजी के साथ 5,322.90 पर बंद हुआ।
मुम्बई: तीन कारोबारी सत्रों वाले संक्षिप्त कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजारों में मामूली तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह 0.47 फीसदी या 81.82 अंकों की तेजी के साथ 17,486.02 पर और निफ्टी 0.5 फीसदी या 27.35 अंकों की तेजी के साथ 5,322.90 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले शुक्रवार को 17,404.20 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले शुक्रवार को 5,295.55 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी दर्ज की गई। पिछले सप्ताह केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा पार्टिसिपेटरी नोट पर स्पष्टीकरण देने के कारण सेंसेक्स पांच सप्ताह की लगातार गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 0.24 फीसदी या 42.46 अंकों की तेजी के साथ 17,404.20 पर बंद हुआ था।
ताजा सप्ताह में पांच अप्रैल को महावीर जयंती और छह अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा और इस सप्ताह सिर्फ तीन दिन ही कारोबार हुआ।
साप्ताहिक कारोबार में बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (6.39 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (3.30 फीसदी), बिजली (3.21 फीसदी), सार्वजनिक कम्पनियां (2.07 फीसदी) और बैंकिंग (1.48 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के दो सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (0.84 फीसदी) और वाहन (0.70 फीसदी) में इस सप्ताह गिरावट रही।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में इस सप्ताह क्रमश: (2.01 फीसदी) और (3.25 फीसदी) की तेजी रही।