खास बातें
- देश में चीनी के निर्यात कोटे में हुई बढ़ोत्तरी का असर कीमतों पर दिखने लगा है। एक हफ्ते में एक क्विंटल पर दाम 100 से 150 रुपये बढ़ गए हैं।
New Delhi: देश में चीनी के निर्यात कोटे में हुई बढ़ोत्तरी का असर कीमतों पर दिखने लगा है। एक हफ्ते में मंडी में एक क्विंटल पर दाम 100 से 150 रुपये बढ़ गए हैं। वहीं खुले बाज़ार में चीनी के दाम 30 रुपये से बढ़कर 32 रुपये किलो पहुंच गए है। जुलाई में 1 लाख टन कम कोटा बाज़ार में जारी करने के सरकार के फैसले से भी चीनी के दाम पर दबाव बना है। वहीं ब्राजील में उत्पादन कम होने से अंतराष्ट्रीय बाज़ार में रॉ शूगर के दाम 45 फीसदी बढ़ चुके हैं। ऐसे में जानकार मानते हैं की चीनी की कीमतों में नरमी लौटने के संकेत नहीं हैं। इसकी कीमतें आगे चलकर 35 रुपये किलो से ऊपर तक जा सकती हैं।