शेयर बाजारों में वापस लौटी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर.
मुंबई:
घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और गिरावट पर रोक लग गई है. बुधवार को बाजार मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बावजूद तेजी पर खुला और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने अच्छी तेजी हासिल की. शुरुआती कारोबार में पावर, ऑयल और गैस स्टॉक में तेजी देखने को मिली. इन्फोसिस, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी और रिलायंस के शेयरों की लिवाली से बीएसई पर तेजी दर्ज हुई.
मार्केट से जुड़े बड़े अपडेट्स
बेंचमार्क इंडेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली। इससे पहले बाजार में लगातार पांच सत्रों से गिरावट का रुख था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 324.07 अंक बढ़कर 56,787.22 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 94.9 अंक बढ़कर 17,053.55 अंक पर था.
सुबह 10.29 पर सेंसेक्स 509.46 अंकों या 0.90% की तेजी के साथ 56,972.61 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 163.15 अंकों या 0.96% की बढ़त के साथ 17,121.80 के स्तर पर था.
ओपनिंग के बाद सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, विप्रो, टीसीएस, नेस्ले, एमएंडएम और इंफोसिस लाभ में थे। एचडीएफसी के दोनों शेयर भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. इसके विपरीत कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टुब्रो में गिरावट हुई.
एशियाई बाजारों में जहां हॉन्ग कॉन्ग और टोक्यो के इंडेक्स हरे निशान में थे, वहीं सोल और शंघाई का बाजार गिरावट पर था. मंगलवार को वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.03 फीसदी बढ़कर 108.4 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 5,871.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
एशियाई और उभरते बाजारों की मुद्राओं के सकारात्मक रुख की बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर 76.31 पर पहुंच गया.अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.41 पर खुला, और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 76.31 पर आ गया.