Share Markets : दो दिनों की गिरावट से उबरा बाजार, पावर-मेटल शेयरों में तेजी; Nifty 17,600 के ऊपर

Share Market India: आज सुबह 9:23 पर सेंसेक्स 314.56 अंकों या 0.54 फीसदी की उछाल के साथ 58,890.93 के स्तर पर था. निफ्टी 17,631.90 पर था, इसमें 101.60 अंकों या 0.58 प्रतिशत की तेजी आई थी. 

Share Markets : दो दिनों की गिरावट से उबरा बाजार, पावर-मेटल शेयरों में तेजी; Nifty 17,600 के ऊपर

Share Market: शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी के साथ ओपनिंग.

मुंबई:

बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी के साथ ओपनिंग हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी आज बढ़त पर हैं. पावर और मेटल शेयरोंं में तेजी दर्ज हुई है. ओपनिंग में सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज हुई और निफ्टी भी 17,600 के ऊपर बरकरार रहा. इस ओपनिंग के साथ बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर रोक लग गई. आज सुबह 9:23 पर सेंसेक्स 314.56 अंकों या 0.54 फीसदी की उछाल के साथ 58,890.93 के स्तर पर था. निफ्टी 17,631.90 पर था, इसमें 101.60 अंकों या 0.58 प्रतिशत की तेजी आई थी. 

सुबह 10.05 पर सेंसेक्स 142.62 अंकों या 0.24% की तेजी के साथ 58,718.99 पर था. वहीं, निफ्टी 52.30 अंकों या 0.30 की बढ़त लेकर 17,582.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

BSE पर बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, रिलायंस में सबसे ज्यादा तेजी आ रही थी. वहीं, डॉ रेड्डी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और टाइटन गिरावट पर थे..

अगर पिछली क्लोजिंग की बात करें तो घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 388 अंक से अधिक टूटकर 58,576.37 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले टाटा स्टील, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ घरेलू बाजार नुकसान में रहे. विश्लेषकों के अनुसार, रुपये की विनिमय दर में तीव्र गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंसेक्स 388.20 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,576.37 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 144.65 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,530.30 अंक पर बंद हुआ.