
क्लोजिंग में पिछले पांच दिनों से लगातार गिरावट देख रहे घरेलू शेयर बाजार आज शुक्रवार को ओपनिंग में अच्छी बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स ने जहां लगभग 500 अंकों की तेजी दर्ज की, वहीं, निफ्टी 16,000 के करीब पहुंचा था. सेंसेक्स पर अधिकतर शेयरों में बढ़त हासिल हो रही थी. ओपनिंग में 09:16 पर सेंसेक्स 480.23 अंकों या 0.91% की तेजी हासिल करके 53410.54 पर खुला, वहीं, निफ्टी 164.30 अंकों या 1.04% की बढ़त के साथ 15,972.30 पर खुला.
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, सन फार्मा, अडाणी पोर्ट, आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही थी. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, टाइटन, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में हो रही थी.
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.57 प्रतिशत बढ़कर 109.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया.
शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,255.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
अगर कल की क्लोजिंग पर नजर डालें तो गुरुवार को शेयर बाजारों में लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में गिरावट आई. अमेरिका में उच्च मुद्रास्फीति के बीच वैश्विक स्तर पर नकरात्मक रुख के चलते सेंसेक्स 53,000 अंक और निफ्टी 16,000 अंक से नीचे फिसल गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. वहीं अप्रैल के मुद्रास्फीति और मार्च के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.
सेंसेक्स 1,158.08 अंक यानी 2.14 प्रतिशत फिसलकर पिछले दो महीने के सबसे निचले स्तर 52,930.31 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 359.10 अंक यानी 2.22 प्रतिशत लुढ़कर 15,808 अंक पर बंद हुआ था.