Share Markets : कल की गिरावट के बाद आज ओपनिंग में बढ़त के साथ खुले Sensex-Nifty

Sensex, Nifty Updates : इस दौरान बीएसई पर सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोटक बैंक और एचडीएफसी में दर्ज हो रही थी. वहीं, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो सबसे ज्यादा गिरावट देख रहे थे.

Share Markets : कल की गिरावट के बाद आज ओपनिंग में बढ़त के साथ खुले Sensex-Nifty

शेयर बाजारों में आज बढ़त के साथ ओपनिंग. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई:

घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार यानी 25 मई को बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत मिलने के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी ने अच्छी तेजी दिखाई. ओपनिंग में सेंसेक्स 287.85 अंकों या 0.53% की तेजी लेकर 54,340.46 के स्तर पर था. वहीं, निफ्टी 88.70 अंकों या 0.55% की तेजी के साथ 16,213.90 अंकों के स्तर पर था.

सुबह 9.49 पर सेंसेक्स 118.98 अंकों या 0.22% की तेजी लेकर 54,171.59 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 42.70 अंकों या 0.26% की तेजी के साथ 16,167.85 के स्तर पर था. 

इस दौरान बीएसई पर सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, कोटक बैंक और एचडीएफसी में दर्ज हो रही थी. वहीं, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो सबसे ज्यादा गिरावट देख रहे थे.

रुपया आज डॉलर के मुकाबले हल्की तेजी लेकर 77.52 रुपये पर खुला. कल यह 77.58 पर बंद हुआ था.

अगर पिछले दिन के कारोबार को देखें तो महंगाई की चिंता के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और सेंसेक्स 236 अंक टूटकर बंद हुआ था. कारोबारियों ने बताया कि घरेलू मुद्रा में कमजोरी और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला लेकिन इस बढ़त को कायम नहीं रख सका और 236 अंक यानी 0.43 प्रतिशत गिरकर 54,052.61 अंक पर आ गया. वहीं, निफ्टी भी 89.55 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,125.15 अंक पर बंद हुआ.