शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स रिकॉर्ड 65000 के पार और निफ्टी रिकॉर्ड 19300 के पार

सेंसेक्स 234 अंक ऊपर 64953 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 59 अंक ऊपर 19248 पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स रिकॉर्ड 65000 के पार और निफ्टी रिकॉर्ड 19300 के पार

फिर तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत

मुंबई:

शेयर बाजार में सोमवार को सुबह के कारोबार में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 234 अंक ऊपर 64953 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 59 अंक ऊपर 19248 पर कारोबार कर रहा था. खुलने के कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स 358 की उछाल के साथ रिकॉर्ड 65077 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 100 अंक ऊपर रिकॉर्ड 19289 पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार में  शुरुआत के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 412 अंक ऊपर 65131 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी में 125 अंक ऊपर 19315 पर कारोबार कर  रहा था.

निफ्टी 50  में 26 शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है जबकि 24 शेयरों में डिक्लाइन दिखाई दे रहा है. यहां पर जिन शेयरों में तेजी है उनमें JSWSTEEL, HDFC, HDFCBANK, EICHERMOT, GRASIM के शेयर शामिल हैं. जबकि जो शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं उनमें POWERGRID, MARUTI, SUNPHARMA, TECHM, UPL के शेयर शामिल हैं.

बता दें कि विदेशी पूंजी का प्रवाह कायम रहने और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों ने नया रिकॉर्ड बनाना शुक्रवार को भी जारी रखा था. दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे.

विश्लेषकों के मुताबिक, दिग्गज कंपनियों इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक एवं एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में तगड़ी खरीदारी होने से निवेशकों की धारणा को मजबूती मिली थी. इसके असर में शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे .

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 803.14 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की जबर्दस्त छलांग लगाते हुए अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 64,718.56 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 853.16 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की नई ऊंचाई तक उछल गया था.

एनएसई का निफ्टी भी 216.95 अंक यानी 1.14 प्रतिशत चढ़कर 19,189.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था.  कारोबार के दौरान एक समय यह 229.6 अंक यानी 1.21 प्रतिशत बढ़कर 19,201.70 के अपने सर्वकालिक शिखर पर भी पहुंच गया था.

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सर्वाधिक चार प्रतिशत की उछाल दर्ज की थी . इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, विप्रो, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के भी शेयर बढ़त दर्ज करने में सफल रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी तरफ, तेजी के इस दौर में भी आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी को नुकसान उठाना पड़ा और उनके शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.