मुंबई: शेयर बाजारों में बुधवार की तेजी गुरुवार की सुबह भी बरकरार दिख रही है. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 275 अंक ऊपर 61550 पर और निफ्टी 97 अंक ऊपर 18113 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 61530 पर खुला था. आज के बाजार में अडाणी एंटरप्राइजेस, अडाणी ग्रीन, अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. आज सेंसेक्स में ज्यादातर लार्ज कैप वाले शेयरों में तेजी दिख रही है. टेक महिंद्रा सनफार्मा रिलायंस टीसीएस एचडीएफसी एशियन पेंट्स टाटा मोटर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी है जबकि अल्ट्रा सीमेंट के शेयर लाल में कारोबार कर रहे हैं.
बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा था और वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), पेट्रोलियम एवं चुनिंदा बैंक शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 243 अंक के लाभ में रहा था. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 242.83 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,275.09 अंक पर बंद हुआ था. उल्लेखनीय है कि बुधवार को सेंसेक्स शुरू में गिरावट के साथ 60,990.05 पर खुला लेकिन बाद में इसमें मजबूती रही थी.. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,352.55 अंक तक गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,000 अंक के ऊपर 18,015.85 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा 5.79 प्रतिशत की तेजी रही थी. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन में भी तेजी रही थी.
दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा 1.22 प्रतिशत नीचे आया था. आईटीसी, सन फार्मा, एलएंडटी, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,305.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे थे.