सपाट बंद हुए शेयर बाजार

आज दिन में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में खासा उछाल देखा गया.

सपाट बंद हुए शेयर बाजार

शेयर बाजार.

मुंबई:

देश के शेयर बाजार मंगलवार को लगभग सपाट बंद हुए. सेंसक्स 8.18 अंक बढ़कर 35,216.32 अंक जबकि निफ्टी 2.30 अंक की चढ़कर 10,717.80 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजारों में सुबह लगातार दूसरे दिन सकारात्मक रुख देखा गया और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 181 अंक की बढ़त देखी गई. इसकी अहम वजह घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली रही. आज दिन में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में खासा उछाल देखा गया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 180.73 अंक यानी 0.51% चढ़कर 35,388.87 अंक पर खुला. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 292.76 अंक की बढ़त देखी गई थी. 

इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी सूचकांक 43.05 अंक यानी 0.40% सुधरकर 10,758.55 अंक पर खुला है. 

ब्रोकरों के अनुसार वालस्ट्रीट पर लाभ की स्थिति को देखते हुए एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखा गया. इसके चलते घरेलू सांस्थानिक निवेशकों में लिवाली का रुख चला और इसका लाभ घरेलू शेयर बाजारों को मिला है. 
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com